Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

92 साल की उम्र में “दादी” ने वो कर दिखाया जो बडे़ तुर्रम खां के लिए भी नहीं है आसान

16 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

अलवर : राजस्थान के अलवर में राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का राजर्षि महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने अपनी जो फिटनेस दिखाई, उसको देखकर युवा भी हैरान हो गए। इस दौरान यहां बीकानेर की 92 साल की पानी देवी ने तश्तरी फेंक कर लोगों को हैरान कर दिया। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में पानी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फिटनेस की बात करें तो, पानी देवी 92 वर्ष की आयु में भी बिल्कुल स्वस्थ है। आईए जानते हैं, कौन है पानी देवी…

पानी देवी की फिटनेस देखकर हो जाएंगे हैरान

तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में लोगों को हैरान कर देने वाली 92 साल की पानी देवी, जिसने इस उम्र में भी तश्तरी फेंक कर अपनी कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीकानेर की रहने वाली पानी देवी पूरी तरह स्वस्थ है। 

92 साल की उम्र में भी पानी देवी सुबह-शाम अपना काम स्वयं करती हैं। हालांकि उन्हें कम सुनाई देता है। लेकिन उनकी फिटनेस काबिले तारीफ है। खेल के प्रति उनकी रुचि के कारण उनका शरीर फिट और तंदुरुस्त है।

30 वर्ष से 90 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

अलवर के राजर्षि महाविद्यालय में राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 30 से 92 वर्ष के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने, जो अपना जलवा दिखाया। उसको देखकर युवा भी दांतों तले उंगली दबा उठे। इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने आवेदन किया था।

एथलेटिक्स में इन इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर,400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, त्रिकूद, 5000 मीटर वॉक चाल, तस्तरी फेंक, तार गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़