चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी जाकिर मोहम्मद 80 व उनकी पत्नी ननका 75 मंगलवार को दोनो अपने गांव के अन्दर बने घर से खाना खाकर रात्रि लगभग दस बजे गांव के घर से लगभग डेढ सौ मीटर दूर बने घर के आंगन मे रोज की भांति सोने चले आये थे। पडोस में बने घर की एक महिला ने बुधवार को सुबह अपने छत से देखा दोनो बुजुर्ग दम्पति तखत पर न होकर जमीन पर पडे हैं। उसने तत्काल अपने घर के परिजनो को बताया उन्होंने बुजुर्ग के परिजनो को बताया इतने में गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गये घर के अन्दर जाकर देखा तो लोग दंग रह गये बुजुर्ग दम्पति की सर कुच कर हत्या कर दी गयी थी। परिजनो ने तत्काल पुलिस को सूचित किया था सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी करूणाकर पाण्डेय ने घटना के सम्बन्ध में जिले के उच्च पुलिस अधिकारियो को बताया तो डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,सीओ विनय कुमार सिंह सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कुछ नमूने संकलित कर मामले की जांच कर रही है।
मृतक बुजुर्ग झाड़-फूंक का कार्य भी करता था उसके चार बेटे है दो बेटे रोजी रोटी को लेकर बाहर प्रदेश मे मजदूरी करते है जबकि दो बेटे अताउल रजा, नासिर रजा गांव के अन्दर बने घर पर रहते है वही से बुजुर्ग दम्पति मंगलवार रात्रि लगभग दस बजे गांव वाले घर से खाना खाकर रोज की भाति गांव के बाहर वाले घर पर सोने आये थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस व डाॅग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से नमूने संकलित किये है,दोहरे हत्या से एलाके में सनसनी फैल गयी पुलिस अधीक्षक ने गांव का दौरा कर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी का दावा किया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."