सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
कुकुरघांटी ,भाटपार रानी देवरिया। स्थानीय ग्राम में बहन ज्योति द्वारा संचालित निशुल्क परिषद की पाठशाला में नन्हे नौनिहालों को पाठ्य सामग्री व बैग का वितरण किया गया जिन्हें पाकर नन्हें विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
मौके पर अभाविप तहसील प्रमुख अमित मिश्र ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिसके द्वारा अच्छे नागरिक बनाये जा सकते हैं जो राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं। अभाविप की पाठशाला का उद्देश्य शिक्षा व संस्कार के समन्वय से ऐसे ही नागरिकों का निर्माण करना है।
जिला संयोजक अनुराग पांडेय ने कहा कि यह पाठशाला विगत तीन वर्षों से निशुल्क चल रही है तथा संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप यहाँ विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं जिसके लिए बहन ज्योति जी बधाई की पात्र हैं।
पाठशाला की संचालिका ज्योति मौर्य ने कहा कि विद्या दान सर्वश्रेष्ठ दान है तथा यह पाठशाला परिषद के सहयोग से ऐसे ही अनवरत संचालित रहेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर मंत्री भाटपार रानी सूरज गुप्ता, भाटपार रानी नगर सह मंत्री हिमांशु तिवारी सहित सभी कार्यकर्ता व सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."