Explore

Search

November 2, 2024 8:53 pm

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई जैक द्वारा आयोजित आठवीं की परीक्षा

4 Views

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जैक द्वारा आयोजित की गई कक्षा आठवीं की परीक्षा शनिवार को एस.पी.डी हाई स्कूल हरिहरपुर में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई।

हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के छह मध्य विद्यालय के 451 छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर परीक्षा दी। ज्ञात हो कि उक्त परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी।

एम.एस रपुरा से, एम एस हरिहरपुर, एमएस डूमरसोता, उम विद्यालय मझिगावां पूर्व , उ .म.विद्यालय बत्तो खुर्द व आश्रम आवसीय बालिका विद्यालय से कुल 451 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था, किन्तु परीक्षा केंद्र पर सभी छः विद्यालय से 27 बच्चे अनुपस्थित हुए।

इस संबंध में केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की क्षेत्र के कुल छः विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने शान्तिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा में शामिल हुए ।

वीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद गुप्ता, शिक्षक रौशन दीप टोप्पो, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, श्रीवत्स गर्ग, अरेश कुमार तिवारी, हरिनंदन मेहता व अजित कुमार सिंह ने तत्परता पूर्वक कार्य को संपन्न करने में सहयोग किया।

बताते चलें कि यह परिक्षा 11 जुलाई तक चलेगी। परिक्षा की तिथि को छोड़ कर सभी विक्षण कार्य मे लगे शिक्षक अपने विद्यालय में पठन-पाठन कार्य करेंगे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."