google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
काण्डीगढ़वाझारखंड

शरारती तत्वों ने स्कूल के सात कमरों के तालों को एमसील से कर दिया जाम, छात्र सहित शिक्षक बरामदे पर….

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतिला पंचायत के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय चोका के नौ तालों सात क्लास रूम, कार्यालय व रसोईघर में बन्द तालों में मंगलवार की रात में अज्ञात शरारती तत्तओं ने एमसिल डालकर बन्द कर दिया।बुधवार की सुबह नौ बजे जब विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय पहुंचे और चाबी से कमरे में बन्द ताले को खोलने लगे तो वहां देखते है कि सभी तालों में काला रंग का एमसिल डालकर सभी तालों को बंद कर दिया है, जिसको लेकर एसएमसी के अध्यक्ष कमलेश कुमार व प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने उक्त मामले को लेकर कांडी थाना व बीआरसी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना दिए ।लगभग 12 बजे कार्यालय, रसोईघर सहित छः कमरों का ताला तोड़कर बच्चे व शिक्षक कमरे के अंदर गए।

सभी बच्चे व शिक्षक तीन घंटा तक विद्यालय के बरामदा में रहे व इधर उधर भटकते रहे। साथ ही तीन घंटा तक बच्चों का पठन पाठन बन्द रहा। आखिर एक विद्यालय में किस मकसद से इस तरह का हरकत किया गया।हो सकता है परेशान करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया हो।

ग्रामीण इस घटना को विद्यालय के एसएमसी के चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। ज्ञात हो कि 27 अगस्त 2021 को पुलिस की उपस्थिति में विद्यालय का एसएमसी पुनर्गठन का चुनाव किया गया था, जिसमें एक गुट के विरोध के बाद चुनाव को रद्द कर दिया गया था। पुनः 28 सितम्बर 2021 को एसएमसी का चुनाव किया गया जिसमें कमलेश कुमार को अध्यक्ष चुना गया, जो आज भी कार्यरत है।उस वक्त इस विद्यालय में एसएमसी के चुनाव को लेकर काफी विरोध हुआ था। खैर जो भी हो, पुलिस के जांच पड़ताल में ही सही जानकारी सामने आ सकती है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।

76 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

इसे भी पढें  चिता पर मां का शव रखकर घंटों बेटियां आपस में संपत्ति के लिए श्मशान में मचाने लगी हंगामा, चिता पर 9 घंटे पडा रहा शव 

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close