राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। रेलवे ट्रैक जाम करने वाले 150 अज्ञात आंदोलनकारियों के विरुद्ध सदर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा रेल रोड पुलिस चौकी प्रभारी पिण्टू यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि घटना से संबंधित वीडियो की मदद से आंदोलनकारियों की शिनाख्त की जाएगी।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। जिले में लगातार दो दिनों तक हुए आंदोलन के बाद शुक्रवार की शाम इस मामले में पहला मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ट्रैक जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे चौकी इंचार्ज पिंटू यादव ने डेढ़ सौ अज्ञात आंदोलनकारियों के विरुद्ध तहरीर दिया।
चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में घटनास्थल पर बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर पुलिस कार्रवाई करेगी
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."