Explore

Search

November 2, 2024 4:50 am

प्रदेशभर में शांति से हो रही जुमे की नमाज ; जानिए लाइव अपडेट इस वक्त की

4 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी और दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम  सिंह ने एक फार्मूला दिया है। उनका दवा है कि पुलिस पिछलीं गलतियां न दोहराते हुए अगर इसका पालन करें तो प्रदेश मे पत्ता तक नहीं हिलेगा। उन्होंने एक मीडिया चैनक को बताते हुए कहा इबादत के घर में पत्थरबाजी अस्वीकार्य है। उन्होंने साथ ही यूपी पुलिस के लिए आज की सुरक्षा इंतजाम के तरीके बताए हैं।

सीतापुर में भारी सुरक्षा में शांति पूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज

सीतापुर जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों खैराबाद, लहरपुर, बिसवां और सीतापुर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मुस्लिम बहुल अधिकतर इलाकों में दुकाने बंद रहीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा हालांकि किसी तरह बंदी का एलान नहीं था। उ शुक्रवार की सुबह से ही शहर के मोहल्ला कजियारा, गदियाना, तरीनपुर, मोहल्ला कोट, शेख सराय, ईदगाह आदि इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ गई। दोपहर तक पुलिस मस्जिदों के आसपास रही। ड्रोन कैमरों के साथ पुलिस लैस थी। उलमा ने अपने खुतबे में लोगों से एकता भाईचारे और अमन कायम रखने की नसीहत दी। नमाज अदा करने के बाद नमाजी अपने घर और कारोबार स्थालों की ओर शांति पूर्वक तरीके से चले गए। पुलिस ने चैन की सांस ली है।

यूपी में नूपुर के बयान पर बीते दो जुमे की नमाज के बाद हिंसा के बाद इस बार पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। इस बार अभी तक आ रही सूचना के मुताबिक शांति से जुमे की नमाज हो रही है।  पुलिस ने तमाम संवेदनशील शहरों में  नमाज से पहले गश्त किया है। फ्लैग मार्च किया है। रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ियां लगाई गई हैं। संवेदनशील इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई। ड्रोन के जारिए पुलिस इलाकों में नजर रख रही है। अटाला बवाल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने इस बार जैमर का भी इस्तेमाल किया है। मोबाइल का नेटवर्क अटाला क्षेत्र में काम नहीं कर रहा है।

प्रयागराज में शांति हुई नमाज

अटाला बड़ी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में हुई नमाज़। हर तरफ अमन।जुमे पर प्रयागराज के अटाला में मस्जिद का ताला न खोले जाने को लेकर हंगामा हो रहा है। इमाम के न रहने की बात को लेकर मस्जिद कमेटी के लोग ताला खोलने को तैयार नहीं हैं। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के लोगों का कहना है कि अगर कोई ऊंच-नीच हो जाएगी तो कौन जिम्मेदारी लेगा। लिहाजा मस्जिद का ताला नहीं खुलेगा। पुलिस मस्जिद कमेटी के लोगों को समझा रही है।

सहारनपुर-देवबंद में हुई नमाज

सहारन जिले में देवबन्द समेत सभी स्थानों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जुमें की नमाज जिले में अकीदत-ओ-एहतराम के साथ अदा की गई। अकीदतमंदों ने देश में अमन, चैन की दुआ की। सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। वही ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की गई।

अपडेट्स

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर नमाजियों को गुलाब का फूल देकर पुलिस ने उनका स्वागत किया।

वाराणसी की मदनपुरा, जंगमबाड़ी और बंगाली टोला में नमाज के दौरान उस क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भी पुलिस के साथ निगरानी कर रहे हैं।

यूपी में पीएसी और सीएपीएफ के 10 हजार जवान लगाए गए हैं। खुफिया तंत्र सक्रिय है।

सोशल मीडिया पर नजर के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।

कानपुर: 8 ड्रोन से निगरानी, गुलाब देकर नमाजियों के स्वागत का वीडियो

कानपुर में 40 से ज्यादा संवेदनशील पॉइंट्स पर जवान तैनात किए गए हैं। संकरी गलियों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। छतों पर भी पुलिस फोर्स तैनात है। 8 ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मस्जिद में आने वाले नमाजियों को गुलाब के फूल दिए गए।

नई सड़क, यतीमखाना, मूलगंज, पेंचबाग, अनवरगंज, जाजमऊ में पुलिस का सख्त पहरा है। 28 स्टेटिक कैमरों से लैस वीडियोग्राफर संवेदनशील जगहों पर मौजूद हैं। पीटीजेड कैमरे भी लगाए गए हैं जिनकी 360 डिग्री पर निगरानी है।

गोरखपुर: पुलिस 48 संवेदनशील जगहों पर अलर्ट

गोरखपुर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस 48 संवेदनशील जगहों पर अलर्ट है। दुकानें रोज की तरह खुली हैं। गुरुवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गोरखनाथ मंदिर से ड्रोन उड़ाया था। जिन घरों की छतों पर ईंट-पत्थर दिखे, उसके मालिक को नोटिस भेजी गई। वहीं, डीएम कृष्ण करुणेश और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पीस कमेटी और धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."