विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। जब भी लोग किसी देवमूर्ति को घर मे या मंदिर में लाते हैं तो पूरे विधि विधान से इसकी पूजा की जाती है। इस प्रतिमा में जान डालने की विधि को ही प्राण प्रतिष्ठा कहते हैं। यह मूर्ति को जीवंत करती है जिससे की यह व्यक्ति की विनती को स्वीकार कर सके। प्राण-प्रतिष्ठा की यह परंपरा हमारी सांस्कृतिक मान्यताओं मे बहुत प्राचीन समय से चलती आ रही है।
इसी कड़ी में कलाल कालोनी समाज के सभी धर्म प्रेमियों के विशेष अग्रेह पर समाज सेवी जवाहर लाल हरखानी और उनकी धर्म पत्नी शांति हरखानी के द्वारा गली न. 4, कलाल कॉलोनी, नागौरी गेट शिव मंदिर में श्री हरी विष्णु जी और श्री लक्ष्मी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिनाक 04/06/2022 वार शनिवार को की गयी।
जवाहर लाल जी ने बताया की वो यह मूर्ति मकराना से लेकर आये है और समाज के कोई भी धर्म करम के कामो मे पूरा सहयोग करते ही रहते है साथ ही इस मौके पर दाल बाटी और देशी घी मे बना चूरमा, प्रसादी के रूप मे सबको दिया गया। जिसको खाकर सब आनंदित महसूस कर रहे थे श्री हरि विष्णु जी और श्री लक्ष्मी जी की शोभा यात्रा कलाल कॉलोनी गली न.1 से सुबह अपने निर्धारित समय 09.15 सवा नो बजे रवाना होकर जो समाज की सभी गलियों से होती हुई गली न.4 शिव मंदिर में पहुँची। और सभी गलियो के धर्म प्रेमियो के द्वारा झाकी का जोरदार स्वागत किया गया। वहां पर विग्रहों का अभिषेक किया गया, हवन इत्यादि करने के पश्चात पूरे विधि विधान के साथ श्री हरि विष्णु जी और श्री लक्ष्मी जी की मूर्तियों को स्थापित किया गया । ऐसे समय पर अयोजको द्वारा समाज के सभी धर्म प्रेमियों माताओं , बहनों , भाइयों को सहृदय धन्यवाद और आभार व्यकत् किया गया ।
इसी मौके पर समाज की कई हस्तियां, राधा कृष्ण प्रभात फेरी और सभी धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."