संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मऊ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बंबुरी के मजरे बरूआ में इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण व नाली निर्माण कार्य में जमकर धांधली की गई है जिसमें मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत के मजरे बरूआ में मनरेगा योजना से बनाई गई लगभग डेढ़ सौ मीटर इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं बरती गई है l
संतोष यादव के दरवाजे से लखन चमार के घर तक बनाई गई इस इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण में घोर अनियमितताएं बरती गई है व लगभग पचास मीटर इंटरलॉकिंग खडंजा का निर्माण डब्ल्यू बी एम रोड़ के ऊपर करा दिया गया है वहीं दूसरी ओर नाली निर्माण कार्य में मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया गया है नाली निर्माण कार्य में बिना नाली की छपाई के आधा अधूरा कार्य कराकर छोड़ दिया गया है l
इस इंटरलॉकिंग खडंजा निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान व सचिव सहित ठेकेदार की मनमानी खूब देखने को मिली है जहां पर कमीशनखोरी के चलते विकास कार्यों में घोर अनियमितताएं बरती गई हैं जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."