Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर 111 पौधे लगाए गए

17 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नारी शक्ति संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर 111 पौधों को शहर के घोरठ स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ में लगाया गया जहाँ पर उसकी उचित देखभाल हो सके जिससे आने वाले समय मे पौधे बड़े होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सके और पर्यावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का संतुलन बना रहे ।

इस अवसर पर पर्यावरण संतुलन में पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ मनीषा मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल मे सभी लोगो को ऑक्सीजन के महत्व का पता चल गया की मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन कितना जरूरी है जब ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे। यह ऑक्सीजन हमे पौधों के द्वारा ही प्राप्त होती है पौधे ही हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड से अपना भोजन बनाकर बदले में हमे जीवन के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते है अतः हम सभी को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ।

इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ पूनम तिवारी ने बताया कि लगभग 10 वर्षो से प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा पर्यावरणीय संतुलन के लिए कम से कम 100 पौधे लगाए जाते है उसी क्रम में इस वर्ष संस्था द्वारा 111 पौधों को लगाया गया है और हम सभी नागरिकों से यह अपील करते है कि यदि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाए और यदि नही लगा पा रहे है तो कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और यदि वह भी नही कर पा रहे है तो कम से कम अपने आस पास के एक पौधे का संरक्षण जरूर करें जिससे पेड़ों की संख्या में वृद्धि हो सके और पर्यावरणीय संतुलन बना रहे।

इस अवसर पर सुधा तिवारी,रश्मि डालमिया,अनिता श्रीवास्तव,डॉ नेहा दुबे,आभा अग्रवाल, रिंकी गुप्ता,सीमा मोदनवाल,मानसी मोदनवाल,अनिता खंडेलिया,अंशु चतुर्वेदी,सरोज यादव सहित नारी शक्तियां उपस्थित रहीं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़