कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में धौलाना इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत होने की खबर है। ब्लास्ट इतना बड़ा था कि आसपास का पूरा इलाका कांप उठा। ब्लास्ट के बाद मंजर ऐसा था जिसे देखकर बाहर खड़े लोगों का दिल दहल गया। घटना का अब एक नया वीडियो सामने आ रहा जिसमें ब्लास्ट होता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही वीडियो को फैक्ट्री के बाहर लोगों ने शूट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले धुआं उठता है, जिसके बाद ब्लास्ट की आवाज आती है और आग का गोला बाहर आसमान में जाकर फट जाता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बम से हमला किया हो। धमाका इतना तेज था कि वीडियो बनाते हुए शख्स का हाथ तक मुड़ गया।
आपको बता दें कि घटना की जानकारी ने हड़कंप मचा दिया था। मौके पर बचाव रक्षा दल ने लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और संचालक के खिलाफ दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई हैं। वहीं जिला अधिकारी के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र में सभी फैक्ट्रियों की जांच की जाए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."