Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 6:34 am

महाकुंभ में भीषण आग: सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी, दर्जनों टेंट जलकर खाक

273 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। घटना तुलसी मार्ग स्थित सेक्टर 19 में रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर की है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय एक छोटे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।

सिलेंडरों के फटने से बढ़ी आग

गीता प्रेस के शिविर में लगी आग के बाद वहां रखे अन्य तीन सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ। इससे आग और तेजी से फैल गई। सेक्टर 19 में स्थित निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिति के शिविर भी आग की चपेट में आ गए। चंद मिनटों में ही दर्जनों टेंट और वहां मौजूद कुटिया जलकर खाक हो गईं। यहां रखे लोगों के गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह जल गया।

दुर्घटनाओं में घायल हुए लोग

इस हादसे में एक महिला आंशिक रूप से झुलस गई हैं, जिनकी पहचान पदमा सूत्रधार, निवासी दार्जिलिंग सिलिगुड़ी, के रूप में हुई है। वहीं, भगदड़ के दौरान करेली, प्रयागराज निवासी जसप्रीत सिंह गिरकर घायल हो गए। दोनों को तत्काल एनआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग बुझाने में जुटा प्रशासन

आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाया गया। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट मौके पर पहुंचीं। हालांकि जाम के कारण टीमों को पहुंचने में कुछ देरी हुई, लेकिन एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान

प्रयागराज में ही मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का तुरंत संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री खुद भी मौके पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली।

स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर

घटना के बाद केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। केंद्रीय अस्पताल में आठ बर्न बेड बढ़ाए गए और 10 विशेष डॉक्टरों को तैनात किया गया। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

पुनर्वास की तैयारी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के लिए प्रशासन ने तुरंत नए टेंट सिटी के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। झुलसी महिला और भगदड़ में घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। इस दुर्घटना से पूरा मेला क्षेत्र सहम गया, लेकिन प्रशासन और बचाव दल की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया।

डीआईजी की अपील

डीआईजी वैभव कृष्ण ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपाय और मजबूत किए जाएंगे।

इस हादसे ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि प्रशासन की तत्परता और रेस्क्यू टीम की मेहनत से स्थिति को जल्दी नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment