समाचार दर्पण 24 परिवार की बिटिया अनन्या के वैवाहिक जीवन की बुनियाद

67 पाठकों ने अब तक पढा

विकास और दुर्गा प्रसाद शुक्ला की खास रिपोर्ट

लुधियाना/लखनऊ। समाचार दर्पण 24 परिवार के मुखिया और परिवार के संरक्षक सह प्रधान संपादक अनिल अनूप की सुपुत्री अनन्या अनूप की आज सगाई की रस्म सादगी किंतु बेहतरीन तरीके से पूरी हो गई।

लुधियाना स्थित कृष्णा बैंक्वेट हॉल इस समारोह की यादगार पल सुरक्षित कर गया। समारोह में स्थानीय बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति बेहतरीन गवाही बनी।

अपने परिवार की बिटिया को बधाईयां देने हेतु जम्मू कश्मीर से अरमान अली, मुंबई से टिक्कू आपचे, गुजरात से आशु भाई नांदल, छत्तीसगढ़ से शंकर यादव, झारखंड से विवेक चौबे, बिहार से प्रशांत झा, कर्नलगंज गोंडा से चुन्नीलाल प्रधान, दुर्गा प्रसाद शुक्ला, दोहा कतर से राशिद अल्वी, तंजानिया से कैफे आलम, बहरीन से मोहित कुमार, निर्मला देवी, राजस्थान जयपुर से हरजिंदर सिंह, इंदौर से पुनीत नौटियाल, ग्वालियर से गौरव सोलंकी, झुंझुनूं राजस्थान से नरेंद्र गौरव, मधुबनी बिहार से विनोद कुमार, मुजफ्फरपुर बिहार से नैना झा आनलाइन उपस्थित होकर समारोह को अपनी यादें दे खते।

वर बधू की वैवाहिक जीवन की पहली सामाजिक रिवाज को आजीवन वैवाहिक जीवन में परिवर्तित करने हेतु वैदिक रीति के तहत आगामी नवम्बर उतरार्द्ध से दिसंबर प्रारंभ तक किए जाने की संभावना है। 

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनन्या के जीवन साथी और समाचार दर्पण 24 परिवार के नये सदस्य कुलवीर उच्च शिक्षित शालीन युवक हैं जो प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी में उप प्रबंधक के तौर पर पिछले पांच वर्षों से स्थाई सेवा कर रहे हैं।

समाचार दर्पण 24 के संस्थापक और संपादक के ज्येष्ठ पुत्र अलभ्य अनूप, परिवार के मुखिया अनिल अनूप, परिवार में शामिल नये सदस्य कुलवीर, बिटिया अनन्या अनूप , श्रीमती शोभा अनूप और अरुणेश अनूप

सगाई समारोह में परिवार के मुखिया अनिल अनूप, अलभ्य अनूप, अरुणेश अनूप, प्रदीप कुमार और माता शोभा अनूप की उपस्थिति के अलावा समाचार दर्पण 24 परिवार के स्थानीय सहयोगी की उपस्थिति रही । वर पक्ष से भी परिवार के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

समाचार दर्पण 24 परिवार की ओर से नये सदस्य कुलवीर और बिटिया अनन्या को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top