संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक, डीपीएम व एडीपीएम की मिलीभगत से ग्राम प्रधानों व सचिवों को अवैध तरीक़े से लूटने का काम किया जा रहा है l
कनिष्ठ सहायक, डीपीएम व एडीपीएम द्वारा डोंगल बनाने, डोंगल रजिस्टर्ड करने व डोंगल अन रजिस्टर्ड करने व डोंगल एक्टिवेट करने के नाम पर खूब लूट की जा रही है जिसमें ग्राम प्रधानों व सचिवों का शोषण बडी मात्रा में किया जा रहा है l
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र चतुर्वेदी, डीपीएम धर्मेंद्र यादव व एडीपीएम अंकुर त्रिपाठी की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जो पहले डोंगल डी एक्टिवेट कर देते हैं व फ़िर डोंगल एक्टिवेट करने के नाम नाम ग्राम प्रधानों व सचिवों को लूटने का काम किया जाता है l
जिन ग्राम पंचायतों में बजट देखा तो उन ग्राम पंचायतों के ज्यादातर डोंगल अन रजिस्टर्ड कर दिए जाते हैं जिसके कारण भुगतान नहीं हो पाता है व भुगतान करवाने के लिए जब डोंगल अन रजिस्टर्ड हो जाता है तो ग्राम प्रधान व सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जाकर इन बाबुओं की जी हजूरी करते हैं तब जाकर कहीं इनकी तरफ से ध्यान दिया जाता है व ग्राम प्रधानों व सचिवों से मोटी रकम वसूल कर डोंगल एक्टिवेट किया जाता है तब जाकर इनका भुगतान हो पाता है l
वहीं डोंगल एक्टिवेट करने के नाम पर होने वाली अवैध वसूली की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा को भी नहीं थी लेकिन चोरी छिपे डोंगल एक्टिवेट के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा था व अवैध वसूली की जा रही थी l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."