मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा । जिला में दानरो नदी के किनारे टंडवा स्थित मोतीचंद दास भगत जी सत्संग आश्रम के दीक्षा केंद्र मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की ओर से रविवार को महज सत्रह मिनट में एक अनोखा विवाह संपन्न कराया गया।
उक्त शादी में कुछ भी दिखावा नहीं किया गया जिसमे ना तो दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगी ना बैंड बाजा और ना ही सात फेरे लिए बिना नाच गाना, बिना दावत, ना कोई डी जे दिखावे से परे बिना दहेज की सादगी पूर्वक शादी हुई जिसकी साक्षी कबीर पंथी सत्संग के दास दासी बने।
इस अवसर पर कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से एलईडी के माध्यम से असुर निकंदन रमैनी के साथ सत्संग में आए श्रद्धालुओं के सामने 17 मिनट में रक्षा सूत्र बांधकर जीवन का हमसफर जीवन साथी बने इस शादी में ना तो दहेज ना कोई शगुन बिना दान दहेज वर वधु ने परिणय सूत्र में बंधे ।
इस अवसर पर मोतीचंद दास,नंदू दास ने बताया की लोग आए दिन शादियों में लाखो रुपए खर्च कर देते है फिजूलखर्ची का दिखावा कर शादी रचाते है इस शादी में एक दिवसीय सत्संग समागम का आयोजन किया गया सत्संग के बाद गुरुवाणी के साथ ग्राम सुआ टोला मुसही मेदिनीनगर (पलामू) निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र उमेश दास और गढ़वा जिला के खरौंधी थाना मुख्यालय निवासी मनोज दास की पुत्री पिंकी दासी की रमैणी शादी संपन हुई।
इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदू दास, रामाकांत दास ,अनिल दास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज दास, महेंद्र दास,राजेश दास, ऋतिक दास, मुकेश दास,प्रभा दासी ,रंजू दासी,प्रतिभा दासी सहित सैकड़ों दास दासी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."