Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 8:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से की मुलाकात

14 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ, 23 मई 2022 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0 प्र0 के पदाधिकारियों ने अपना दल एस के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जी से कर्मचारी समस्याओं को लेकर मुलाकात की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश सचिवालय के सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी राम विरज रावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को एक मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल किए जाने व सभी विभागों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को अविलंब भरे जाने की मांग प्रमुख थी। किसान मजदूर कल्याण सोसाइटी उ0प्र0 की ओर से श्री रावत ने लखनऊ नगर निगम अंतर्गत विकास नगर सेक्टर – 6,शहनाई गेस्ट हाउस के सामने, पार्क के पीछे, मकान नंबर – 6/347 के सामने सड़क में दीवार से घेरते हुए लगभग 250 वर्ग फुट मोबाइल टावर बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा वर्ष 2017 में बाबा बाजार, रूदौली, फैजाबाद स्थित सुमित प्रताप सिंह के पेट्रोल पंप पर बांट माप निरीक्षक/ जांच दल के विरुद्ध पायी अनियमितता के क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन कराये जाने की भी मांग की।

मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0 प्र0 के महामंत्री कनौजिया विनोद बुद्धिराम, गौरव उपाध्याय, वीरेन्द्र कुमार, सुशील कुमार रावत, मुन्नी लाल रावत, धीरज कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, के अतिरिक्त अनीता उपाध्याय, सुमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़