राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । एक गांव की छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने गांव के एक लड़के पर छेड़खानी का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार आरोपी उसका आए दिन पीछा करता है। उसके साथ जोर-जबरदस्ती भी कर चुका है। घरवाले जब शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे तो लड़के के घरवाले पीड़ितों से मारपीट पर आमदा हो गए। जब मामले की शिकायत पुलिस से की गई। तो पुलिस मौके पर तो गई लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इज्जत ही नहीं बचेगी तो जीकर क्या करेंगे
जिले के बनकटा थाना की पीड़िता रहने वाली है। पीड़िता की मां ने कहा कि बुधवार सुबह दस बजे से तीन बजे तक वो लोग पुलिस थाने पर रहे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा नंबर देकर भेज दिया। लड़का खुलेआम घूम रहा है। लड़की को लेकर हम कहां जाएं। जब इज्जत ही नहीं बचेगी तो जीकर क्या करेंगे।
खेत जाते वक्त आरोपी ने की थी जोर जबरदस्ती
पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी हमेशा मेरी उसकी तंग करता है। मंगलवार को खेत की तरफ वह गई तो आरोपी उसे मक्के के खेत में खींचने लगा। बेटी ने शोर मचाया तो मां दौड़कर पहुंची तब लड़का भाग गया। इसकी शिकायत जब परिजनों से की तब वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए।
पुलिस बोली-दोनों परिवारों में होता रहता है विवाद
थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं पीड़िता के घर पहुंचा और पूछताछ की। पता चला कि दोनों परिवारों में विवाद होता रहा है। मामले की जांच की जा रही। आरोपी नाबालिग है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."