Explore

Search

November 2, 2024 11:04 am

राम जी के पूरा में भगवत कथा में बह रही भक्ति रस की बयार

2 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

गाँव राम जी का पूरा में कथा व्यास करुणा शंकर ओझा कमल जी द्वारा आज पाँचवे दिन के कथा में कृष्ण की लीलाओं का वर्णन हुआ पूतना वध आदि के साथ अनेक राक्षसों के उद्धार की कथा माँ यशोदा और कृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर कथा द्वारा मानव उद्धार का रास्ता दिखाया गया।

मुख्य यजमान उर्मिला द्विवेदी पवन द्विवेदी एवं अनिल द्विवेदी रहे। राम जी के पूरा के अगले बगल के विभिन्न गाँव के श्रोता कथा में आकर भक्ति का रसपान कर रहे एवं मानव उद्धार हेतु ज्ञान प्राप्त कर रहे।

गाँव के विभिन्न सम्मनित गण शिव बाबू शुक्ल शिवा शंकर पांडेय अनिल मिश्रा डॉ हृदय द्विवेदी गौरी शंकर द्विवेदी महारानीदीन द्विवेदी डॉ रमा शंकर द्विवेदी प्रमोद द्विवेदी मनोज द्विवेदी एवं सैकडों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रोता गण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."