संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के वार्ड संख्या- 07 पतहरिया गांव के मतदाताओं ने मतदान केंद्र बदले जाने को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में बुजुर्ग मुरलीधर पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक कर सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से उक्त आशय का निर्णय लिया है।सभी ने बताया कि आज ही हमलोगों को यह जानकारी मिली कि हमारे गांव का मतदान केंद्र को यहां से 4 किलोमीटर दूर प्रावि सबुआ कर दिया गया है। सभी ने बताया कि बिना किसी जानकारी दिए मतदान केंद्र को बदल दिया गया है, जो गलत है।
हमारे इस वार्ड में 229 पुरुष व 225 महिला कूल 454 मतदाता हैं। लोगों ने बताया कि इससे पूर्व यहां पर चलंत मतदान केंद्र के तहत मतदान होता था। जबकि पिछले लोक सभा व विधान सभा चुनाव में गांव स्थित सरकारी भवन आंगनबाड़ी केंद्र में मतदान हुआ था।गांव में बुजुर्ग व असक्त मतदाता की संख्या अधिक है। इस चिलचिलाती धूप व गर्मी में चार किलोमीटर दूर जाकर मतदान करना किसी भी स्थिति में सही नही है।वोट बहिष्कार के निर्णय को लेकर वार्ड 7 पतहरिया गांव के मतदाताओं ने बीडीओ को आवेदन देकर मतदान केंद्र गांव में ही बनाने का आग्रह किया है। अगर नही तो हम सभी मतदान नही करेंगे।
वोट बहिष्कार का निर्णय लेने वालों में मुरलीधर पाण्डेय, रामजनम पाण्डेय, योगेंद्र पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, राम प्रीत पाण्डेय, सुकु राम, मुटुर राम, पृथ्वी पाण्डेय, बिगन ठाकुर, रीता देवी, कविता देवी, पन्नपूर्णा देवी, लगवंती देवी सहित गांव के सभी मतदाता शामिल हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."