संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मानिकपुर तहसील के ग्राम पंचायत गढ़चपा में चल रहा अवैध खनन।
खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ों व निजी पट्टाधारकों की जमीन पर दबंगई के बल पर कराया जा रहा अवैध खनन ।
रैपुरा रेंज के अंर्तगत आने वाले इन पहाड़ों से मनमाने तरीके से की जा रही खनिज चोरी l
बड़ी मात्रा में की जा रही पत्थर व मोरम की चोरी, वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बने तमाशाई ।
वन संपदा की चोरी करने वाले खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग ने पहले भी दर्ज कराया था मुकदमा ।
थाना मानिकपुर में दबंग खनन माफिया व वन माफिया के खिलाफ दर्ज़ हैं मुकदमें ।
वन संपदा चोरी करने के मामले में थाना मानिकपुर में मु.अ.सं.- 255/2016 धारा- 26,33,52 वन अधिनियम व मु.अ.सं.122/2017 धारा- 447 व 61 वन अधिनियम के तहत दर्ज हैं मुकदमें ।
मुकदमें दर्ज होने के बाद भी खनन माफिया वन सम्पदा की कर रहा मनमाने तरीके से चोरी ।
जिला प्रशासन मामले को कब लेगा संज्ञान में, कब कसा जाएगा खनन माफिया पर शिकंजा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."