WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow

दूधिए ने पहनी पुलिस की वर्दी तो मच गया हंगामा लेकिन क्यों ? जानने के लिए पढ़िए इस खबर को

77 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बरेली। अलीगंज में वर्दी किराए पर देकर वसूली प्रकरण की जांच में शनिवार को दो अलग-अलग मामले सामने आए। पता चला कि शिकायत करने वाले दूधिया ने सिपाही के 49 हजार रुपये चुराए थे। समझौते के बाद सिपाहियों को रुपये लौटे दिये। लिहाजा, कार्रवाई न करने पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इधर, पुलिस की वर्दी पहनकर फोटो खींचने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

दूधिए ने लगाया था ये आराेप, की थी शिकायत 

शुक्रवार को अलीगंज के हैबतपुर गांव निवासी दूधिया नन्हें सिंह ने शिकायत की थी कि सिपाही रवि गिरी ने उन्हे बंधक बनाकर पीटा और 49 हजार रुपये ले लिये। यह भी आरोप लगाया कि सिपाही दोस्त अभिषेक को वर्दी देकर वसूली कराता है। प्रकरण में आडियो भी वायरल हुआ। एसएसपी ने पूरे मामले में जांच बैठा दी।

जांच के बाद शनिवार को सामने आया कि अलीगंज थाने में तैनात दोनों सिपाही रवि गिरी व रजनीश मकान किराये पर लेकर रहते हैं। 2 मई सिपाही के कमरे से रुपये चोरी हो गए। दूधिये का नाम सामने आया तो उसने घटना स्वीकार कर ली। उसने रवि गुप्ता, मनोज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व काम करने वाली महिला के सामने 49 हजार रुपये लाकर वापस दे दिये।

अभिषेक गुप्ता मामले में पता चला कि वह सिपाहियों ने उसे वर्दी धुलवाने के लिए दी थी। तभी उसने फोटो खींच ली। फोटो करीब आठ माह पुराना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top