चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोण्डा/इटियाथोक। शासन के मंशानुरूप और उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार जिले के प्रत्येक ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तरीय “स्कूल चलो” अभियान रैली निकाली जा रही है, इसी क्रम में मंगलवार को इटियाथोक ब्लॉक के न्यायपंचायत सोमरही में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय कुन्देरवा से रैली का शुभारंभ करके कुन्देरवा गांव विशुनपुरमाफी कुन्देरवा चौरहा तथा वंशीपुरवा कांटा से होते हुए पुनः कुन्देरवा स्कूल में रैली का समापन किया ।
रैली का मुख्य उद्देश्य यह है की गांव में रहने वाला कोई भी 6-14 वर्ष वर्ग का बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित न रहे और लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो पास के प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चे का नामांकन कराएं।
रैली में मुख्य रूप से डा. अखिलेश शुक्ल राजेन्द्र प्रताप सिंह शुभा सिंह शिव कुमार तिवारी सरजू प्रसाद सलमान रोहिणी नंदन मिश्र राम प्रसाद वर्मा अरुण मिश्र डा.सर्वेश शुक्ल राकेश अग्रहरि पंकज कुमार ओविंद सोनकर राहुल श्रीवास्तव रमेश गुप्ता यशवंत सौरभ सिंह और दया शंकर मौर्य उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."