सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में देवरिया खेल कार्यालय द्वारा संचालित स्विमिंग पूल का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। नारियल फोड़ते समय डीएम ने जूते पहने थे। जूता पहने डीएम का फोटो वायरल होने लगा। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।
कोरोना काल में स्टेडियम का स्विमिंग पूल बंद हो गया था। जिसके कारण जिले की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण का मौका नहीं मिल रहा था। बहुत दिनों से स्विमिंग पूल खोलने और प्रशिक्षण शुरू करने की मांग हो रही थी। शुक्रवार को रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने आए थे। जिला क्रीड़ा अधिकारी केके पांडेय ने ने मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन मामले को बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."