विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। पूर्व केंद्रीय संस्कृति मंत्री एवं पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के पति राजा आदित्य देव सिंह कटोच के निधन हो जाने पर उम्मेद हेरिटेज जोधपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे कई जाने माने कोंग्रेसी नेता शामिल हुए। सभी ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को संवेदना प्रकट की।
सभी ने आदित्य देव कटोच के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की सभा में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा, उपाध्यक्ष राज्य मेला प्राधिकरण रमेश बोराणा, अनुसुचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह भील, खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्मी कान्त गहलोत और खादी ग्राम उद्योग प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी विरेन्द्र हरखानी आदि कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी ।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."