टाफी खाने से चार मासूम बच्चों की मौत से दहल गया इलाका

83 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

कुशीनगर: कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के सिसई गांव के लठऊर टोला में टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में दो बच्चे व दो बच्चियां शामिल हैं।

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि एक पिता के तीन बच्चे व दूसरे पिता के एक बच्चे की मौत हुई है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके दरवाजे पर टॉफी फेंका गया था। जिसे बच्चों ने खा लिया। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हुई और आखिरकार दम तोड़ दिए। काबिले गौर हो कि मृतक बच्चों का परिवार अनुसूचित जनजाति से आता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top