अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत करकट्टा गांव क्षेत्र में लगभग 30 भेंड़ के साथ एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है। साथ ही एक वृद्ध को घायल कर दिया गया है।
मृतक की पहचान चिरकुट ही गांव निवासी धनेश्वर पाल के 63 वर्षीय पुत्र सरयू पाल एवं घायल धनेश्वर पाल के 65 वर्षीय पुत्र प्रभु पाल के रूप में हुई है।
बताते चलें कि दोनों भाई भेड़ चराने का काम करते थे और कांडी थाना क्षेत्र के गोसांग गांव निवासी देव मूरत राम के खेत में जो करकट्टा क्षेत्र में मंगलवार की रात भेड़ बैठाया गया था। वहीं यह घटना देर रात की बताई जा रही है।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि भेड़ इधर-उधर है और भेड़ पालक भी नहीं है। जब खेत में खोजा गया तो पाया कि सरयू पाल को हाथ पैर बांधकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई है और घायल को भी हाथ पैर बांधकर घायल अवस्था में छोड़ दिया गया है। करीब 200 मीटर की दूरी में लगभग 30 भेंड़ मृत अवस्था में जहां-तहां पड़े हुए हैं। घायल को परिजनों की मदद से उपचार हेतु भेज दिया गया।
घटना की खबर सुनते ही पुलिस निरीक्षक संजय कुमार खाखा एवं मझिआंव थाना प्रभारी सहित पुलिस दल बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। वहीं मोरबे पंचायत मुखिया आदित्य ठाकुर उप मुखिया सरोज पासवान बीडीसी अभी बैठा शंभू चौधरी सहित हजारों ग्रामीण जनता मौके पर उपस्थित हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."