google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आयोजनपर्व त्यौहार
Trending

आज “बृज में होली है रसिया” की पवित्रता से लबरेज पर्व होली “बलम पिचकारी….” जैसी फूहड़ता में ढल गई

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
107 पाठकों ने अब तक पढा

दीपिका चौधरी

फाल्गुन के बासंती रंगों से सजा पर्व है होली, जिसकी गरिमा इसमें बरसते रंगों, खुशनुमा माहौल और परस्पर समरसता से दृष्टिगोचर होती है. होली अपने आप में अनूठा त्यौहार है, जो विभिन्न संस्कृतियों और परम्पराओं को एकसूत्र में पिरोकर चलता है. भारत में होली के अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक परिप्रेक्ष्य हैं, जहां यह रंगोत्सव सनातन धर्म के पन्नों में राधा-कृष्ण के प्रेम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, वहीं मुगलिया काल में शाहजहां के समय “ईद-ए-गुलाबी या आब-ए-पाशी (रंगों की बौछार)” के तौर पर भी होली का नाम इतिहास में दर्ज है.

 

बदलते परिवेश के साथ हालांकि होली का स्वरुप भी बहुत हद तक परिवर्तित हो चुका है, आज की महानगरीय संस्कृति की आपाधापी और भागदौड़ में यह त्यौहार भी औपचारिकता और दिखावे की भेंट चढ़ता जा रहा है. पवित्र-पावन पर्व रंगोत्सव में आई इन विकृतियों को दूर करने के लिए हमें मंथन करना होगा और होली के वास्तविक अर्थ को आत्मसात करना होगा.  

यह कहना गलत नहीं होगा कि होली मात्र रंगों का त्यौहार नहीं है बल्कि बहुत से विविध और अनूठे रंगों का पारस्परिक संगम भी है, तो आइये समझने का प्रयास करते हैं कि होली का वास्तविक महत्व क्या है और किस प्रकार हम इस त्यौहार में छिपी सकारात्मकता का मनन कर इस पर्व को सार्थक बनाने की पहल कर सकते हैं.

होली देती है आध्यात्मिक पुनर्जागरण का संदेश

भारत में मनाए जाने वाला प्रत्येक पर्व आध्यात्मिक अवलोकन का प्रतीक है, इन पर्वों के पीछे छिपी समस्त लोक-कथाएँ, जिन्हें आज अंधविश्वास बताकर उनका खंडन कर दिया जाता है..वास्तव में मनुष्य को आत्मबोध कराने के उद्देश्य से हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा कही जाती रही है.

देखा जाये तो होली के संदर्भ में बृज की लोक-कथाओं का वर्णन सर्वाधिक आता है. “श्याम मौपे रंग डारो”, की सुरीली तान से सजी होली ब्रजवासियों के लिए राधा-कृष्ण के अलौकिक प्रेम का सूचक है यानि परमात्मा को आत्मा से एकीकार कर देने का प्रतीक. भगवान कृष्ण, जिन्हें परमानंद की संज्ञा दी जाती है, अबीर-गुलाल के खुमार के साथ उस आनंद को आत्मसात कर देने का पर्व होली है.

नाराद्पुरण के कथनानुसार हरि-भक्त प्रहलाद को जब उसके असुर पिता हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका (जिसे वरदान प्राप्त था कि वह अग्नि में नहीं जल सकती) की गोद में बैठाकर मार डालने का प्रयत्न किया, तो होलिका जलकर भस्म हो गयी और भक्त प्रहलाद का बाल भी बांका नहीं हुआ. यानि असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय हुई, आध्यात्मिक परिद्रश्य में देखे तो नकारात्मकता के विनाश होने का पर्व होली है.

होली के प्रथम चरण होलिका दहन को इसी कथा के साथ जोड़ा जाता है और सुखी लकड़ियों, उपलों एवं खरपतवार आदि के द्वारा संध्या समय में अग्नि प्रद्वीप्त करके गंगा जल, गेहूं के बेल, अक्षत (चावल के दाने), कच्चे सूत, गुड, नारियल, रोली, मौली इत्यादि से पूजन किया जाता है. यही नहीं उत्तर भारत के बहुत से परिवारों में फाल्गुन पूर्णिमा को मनाए जाने वाले होलिका दहन को माताएं अपने बच्चों के मंगल का प्रतीक मानते हुए फलों, मेवों आदि से बनी मालाएं होलिका पूजन के उपरांत अपने बच्चों को प्रसाद रूप में पहना देती हैं.

कितना कुछ मंगलकारक जुड़ा है इस त्यौहार में, परन्तु आज बहुत से स्थानों पर मात्र दिखावे के लिए वृक्षों को काटकर होलिका दहन में उपयोग किया जाता है और महानगरीय संस्कृति के अनुसार फलों-मेवों के स्थान पर चोकलेट, बिस्कुट, कैंडीज आदि से बनी मालाएं ही पूजन में उपयोग की जाती हैं. यानि वातावरण को तो हम नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही भावी पीढ़ी को स्वास्थ्य के मार्ग से भी पीछे हटा देते हैं.

समझें होली के सांस्कृतिक महत्व को

हमारे देश को “अनेकता में एकता” के लिए जाना जाता है, यहां विविध संस्कृतियां निष्पक्ष रूप से ससम्मान निवास करती हैं. हमारे त्यौहार भी हमें यही सीख देते हैं कि मिल जुल कर रहो, आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द कायम रहे. बात यदि होली की हो तो सदियों से सभी संस्कृतियां एकजुटता से इस पर्व को मना रही हैं.

कहा जाता है कि होली किसी एक धर्म को ही इंगित नहीं करता है, मुग़ल काल के दौरान भी यह त्यौहार मनाया जाता था. राजस्थान के अलवर संग्रहालय में एक पुरातन चित्र के अंतर्गत जहांगीर को होली खेलते दिखाया गया है, यहां तक कि मुस्लिम पर्यटक अलबरूनी के साहित्य में भी रंगोत्सव होली का ज़िक्र आता है. हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक इस त्यौहार के मायने बेहद अहम हैं, परन्तु स्वतंत्रता के पश्चात से जिस प्रकार आपसी बैर बढ़ा, उसने इन पर्वों के अर्थ को भी अनर्थ में बदल दिया.

आज होली के अवसर पर विभिन्न पक्षों में मनमुटाव, अश्लीलता से उत्पन्न झगड़े तो सामान्य सी बात हो गयी है, जो तथ्य स्वयं हमें समझने चाहिए, उनके लिए सरकारी बाशिंदें शांति की अपील करते नजर आते हैं.

रंगों की संस्कृति के सार को पहचानें

होली दिव्य, अलौकिक और आत्मजागृति का पर्व माना जाता है, जिसमें विविधता भरे रंग इसे बेहद खास बनाते हैं. होली के विविध रंगों का सार यही है कि सभी पुराने गिले शिकवे भुलाकर मित्रता की स्थापना हो और सभी एक दूसरे के रंग में रंग जाये. राग, रंग, मिठास और उल्लास के इस पर्व में रंगों का महत्व बहुत अधिक है, वैज्ञानिक तथ्य भी है कि रंग हमारे जीवन पर प्रत्यक्ष प्रभाव डालते हैं.

विगत कुछ वर्षों से रंगों की पवित्रता को भी हानिकारक केमिकल और शीशा जैसे रसायनों का ग्रहण लग चुका है, कृत्रिम रंगों में मिलने वाले लेड, क्रोमियम, सिलिका आदि की मिलावट के चलते घातक स्वास्थ्य परिणाम देखने में आ रहे हैं. आज होली के दौरान आँखों में इन्फेक्शन, विभिन्न त्वचा रोग, अस्थमा और एलर्जी जैसे रोगों की अधिकता सर्वाधिक देखने में आती है.

ताकि बनी रहे होली की मिठास

भारतीय संस्कृति में त्योहारों का वास्तविक उद्देश्य ही खुशियां बांचना होता है. प्रसन्नता को स्वयं में समाहित कर समाज में प्रसारित करना ही पर्वों का एकमात्र ध्येय रहा है. शायद इसलिए हमारी संस्कृति में पारिवारिकजनों एवं मित्रों का मुंह मीठा कर त्यौहार मनाने की परम्परा रही है. होली के पारंपरिक व्यंजनों में गुंजिया, करंजी, पूरनपोली, दही-भल्ले, मठरी, कचरी, पापड़, कांजी-वडा, ठंडाई इत्यादि व्यंजनों को प्रमुखता दी जाती है.

पहले त्योहारों के आगमन से पूर्व ही घरों में पकवान बनाने की तैयारियां आरम्भ हो जाती थी, हालांकि यह परंपरा आज भी बहुत से घरों में बदस्तूर जारी है. किन्तु बड़े शहरों में समय की कमी या विलासिता के चलते लोग बाहर से बनी मिठाइयां या मावा का सेवन करते हैं, जो आज होली के रंग में भंग डालने का कार्य करता है. इसके अतिरिक्त अत्याधिक भांग एवं मादक पदार्थों के सेवन से त्यौहार का पवित्र स्वरुप भी विकृत होता है.

होली : एक वैचारिक पक्ष

होली को अंग्रेजी अर्थानुसार “पवित्रता” यानि “HOLY” के संदर्भ में भी देखा जा सकता है. आप स्वयं ही सोचें…जिस त्यौहार का अर्थ ही पवित्रता से हो, उसमें सामाजिक बुराइयों, अश्लीलता, अनैतिकता और फूहड़ता जैसे शब्दों का क्या स्थान. त्यौहार, मनुष्य के कल्याण के लिए बने हैं और उनमें अंतर्निहित संदेश को हमें आत्मसात करना ही होगा, तभी हमारी संस्कृतियां संरक्षित रह पाएंगी और हमारी प्राचीन परम्पराएं (जिनका दम अंधविश्वास बताकर घोट दिया गया है) स्वच्छन्द तौर पर सांस ले पाएंगी.

“बुरा न मानो होली है”, कहकर सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करने के स्थान पर होली के अति पावन पर्व पर संकल्पित मन से यह निश्चय करें कि होलिका दहन में अपनी समस्त बुराइयों का दहन करेंगे और पवित्र विचारों के साथ होली के रंगों से अपना जीवन मंगलमय बनायेंगे. यदि आप लोकहित को अपनी समग्रता में सारगर्भित कर सकेंगे, तभी आप वास्तव में कहने योग्य होंगे कि “बुरा न मानो होली है.”

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close