Explore

Search

November 3, 2024 3:10 am

कदाचार मुक्त वातावरण में नौंवी की चल रही वार्षिक परीक्षा

5 Views

वीरेंद्र कुमार खत्री कि रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित नौंवी क्लास का वार्षिक परीक्षा दूसरे दिन सोमवार को औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के हाई स्कूलों में कदाचार मुक्त वातावरण में लिया गया। इस दौरान मलहारा गांव के समता इंटर हाई स्कूल में नौंवी क्लास के 206 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। नवम वार्षिक परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 234 है। 28 छात्र-छात्राएं उपस्थित नही हुए हैं।

परीक्षा का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक ली जा रही है। दशम क्लास के टेस्ट की तरह परीक्षा बोर्ड को भेजना है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित किए जाने के लिए स्कूल में व्यवस्था की गई है।

परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूलों में प्रश्न-पत्र तथा उतर पुस्तिका उपलब्ध कराई है। नौंवी का परीक्षा में बच्चों को शामिल होना अनिवार्य है। इसका रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देना है। जो भी छात्र-छात्राएं शामिल नही हुए और उपस्थित नही होने पर वे नौंवी क्लास में ही बने रहेंगे।

शिक्षक गोपाल लाल रंजन, सुरेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, जय बहादुर सिंह, रजनीश कुमार, संजय दास, डा. उदय कुमार, दिलीप कुमार राम, मृतुंजय कुमार, प्रेमन धोबी ने परीक्षा आयोजन में सफल भूमिका निभाई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."