Explore

Search

November 5, 2024 5:54 pm

दरोगा जी पर ऐसा आशिकी का भूत सवार हुआ कि भूल गए अपनी और वर्दी की मर्यादा ; पढ़िए इस खबर को

6 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया।  जिले में एक दरोगा पर आशिकी का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने अश्लील वीडियो और 2 महिलाओं के साथ फोटो सीओ सलेमपुर के वाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया। ग्रुप में अश्लील वीडियो और फोटो देख सीओ सकते में आ गए। ग्रुप में जुड़े कई लोग लेफ्ट कर गए। दरोगा की इस हरकत से पुलिस महकमा शर्मसार हुआ है। फिलहाल अभी तक दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

दरोगा की कार्यशैली से नाराज थे सीओ

बताया जा रहा, दरोगा पहले सलेमपुर कोतवाली में तैनात था। कुछ समय पहले उसे लाइन हाजिर किया गया था। सूत्रों की मुताबिक, सीओ सलेमपुर दरोगा की कार्यशैली से नाराज थे। उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की थी। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। तभी से दरोगा सीओ से नाराज था।

रविवार को दारोगा ने अपने अश्लील वीडियो और 2 महिलाओं के साथ फोटो सीओ सलेमपुर के वाट्सऐप ग्रुप में डाल दिया। दरोगा की इस हरकत के ग्रुप में जुड़े कई लोग ग्रुप लेफ्ट कर गए। फिलहाल जिले के पुलिस अधिकारियों की तरफ से दरोगा की इस हरकत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न ही किसी अधिकारी ने कोई बयान दिया है।

देवरिया में पहले भी दागदार हुई है खाकी

जिले में इस तरह खाकी को दागदार करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। 2020 में भटनी थाने के एक इंस्पेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फरियादी के सामने अपने ऑफिस अश्लील हरकत कर रहे थे। युवती ने आरोप लगाया था कि जून 2020 को दोपहर में वह अपनी मां के साथ भूमि विवाद के एक मामले में थाने पर आई थी। प्रभारी निरीक्षक भटनी भीष्मपाल सिंह यादव अपने कार्यालय में बैठे थे। वह और उसकी मां अपना प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय में गईं और भूमि विवाद के बारे में प्रभारी निरीक्षक को बताने लगी।

कुछ समय पश्चात भीष्मपाल सिंह यादव के द्वारा बैठने के लिए कहने पर दोनों वहां रखी कुर्सी पर बैठ गईं। युवती का आरोप है, भूमि विवाद के संबंध में बात करते-करते प्रभारी निरीक्षक अश्लील हरकत करने लगे। युवती ने इसका वीडियो बना लिया और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया। पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो को फारवर्ड कर दिया। इसके बाद एसपी ने भीष्‍मपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."