Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो माह बाद फिर शुरू किया गया रिट्रीट सेरेमनी

16 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

आरएसपुरा, जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित आक्ट्राय पोस्ट पर शनिवार को एक बार फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई। कोरोना के चलते दो माह से इसका आयोजन नहीं हो रहा था। शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएफएफ) की 36वीं वाहिनी के कमांटेंड अजय सूर्यवंशी की देखरेख में इसे शुरू किया गया। रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों से हजारों लोग आक्ट्राय पोस्ट पर पहुंचे थे।

सीमा सुरक्षा बल की ओर से रिट्रीट सेरेमनी के आयोजन को लेकर पूरे इंतजाम किए गए थे। कोरोना गाइडलाइड का पालन करते हुए यहां कुर्सियां पर्याप्त पूरी पर लगाई गई थीं। बीएसएफ की परेड शुरू होते ही लोगों का उत्साह कुलांचे मारने लगा। वे भारत माता की जय के नारे लगाकर जवानों का हौसला बढ़ा रहे थे। सुरक्षा बल के जवानों ने दिन ढलने के साथ तिरंगे को उतारने की ड्रिल की। इस दौरान बीएसएफ के जवान शक्ति-प्रदर्शन करते भी नजर आए।

वैष्णो देवी के दर्शन कर आक्ट्राय पोस्ट पर पहुंचे सैलानी

आक्ट्राय पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वालों में सैलानियों की संख्या भी काफी थी। कई लोग ऐसे थे, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद वे आक्ट्राय पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे थे। हिमाचल प्रदेश से आए मनोज कुमार ने बताया कि वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। जब उनको रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू होने के बारे में पता चला तो वे आक्ट्राय पोस्ट पर पहुंचे।

दुकानदारों का कारोबार भी हुआ बेहतर

रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू होने से स्थानीय दुकानदार भी काफी खुश हैं। रिट्रीट सेरेमनी के मौके पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को भी आक्ट्राय पोस्ट के पास सजा रखा था। पूर्व सरपंच स्वर्णलाल ने बताया कि सेरेमनी के शुरू होने से बाहरी ही नहीं स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की वजह से हजारों लोग आक्ट्राय पोस्ट पर पहुंच रहे हैं, जिससे दुकानदारों की अच्छी कमाई हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़