सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया । भाजपा से दावेदार टिकट कटने पर पत्नी सहित फूट-फूटकर रोने लगा।
दरअसल, रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा से टिकट के दावेदार रहे गिरजेश शाही उर्फ गुड्डू शाही और उनकी पत्नी पुष्पा शाही टिकट न मिलने पर समर्थकों के बीच रोने लगे। उन्होंने निर्दल चुनाव लड़ने का ऐलान किया। साथ ही जनता से सहयोग की अपील की।
पुष्पा शाही ने आरोप लगाया है कि जो लोग बस नेतागिरी कर रहे हैं, पार्टी उनको टिकट दे रही है। क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद भी टिकट काट दिया गया।
उन्होंने कहा की समाजसेवा में मेरा खेत बिक गया। पार्टी ने इसका भी ख्याल नहीं रखा। पार्टी को सर्वे के आधार पर टिकट देना चाहिए था।
रामपुर कारखाना क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी गिरजेश शाही सालों से क्षेत्र में सक्रिय हैं।
रामपुर कारखाना विधानसभा के गठन के बाद साल 2012 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार गजाला लारी विधायक निर्वाचित हुई, तब निर्दलीय उम्मीदवार गिरजेश उर्फ गुड्डू शाही 44 हजार से अधिक वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं, 2017 के विधान सभा चुनाव में गिरजेश शाही निर्दल लड़ने के बाद भी 41 हजार से अधिक मत मिले थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."