टिकट की आस में बैठी शमा वसीम को नहीं मिला सपा का टिकट ; अखिलेश पर छल का लगाया आरोप

75 पाठकों ने अब तक पढा

जीशान मेंहदी की रिपोर्ट

आजमगढ़।  समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया गोपालपुर सीट से टिकट की दावेदारी कर रही शमा वसीम को समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया। बल्कि इस सीट से वर्तमान विधायक नफीस अहमद को पार्टी का टिकट मिला।

वसीम अहमद के देहांत के बाद शमा वसीम इस सीट से टिकट मांग रही थी और उनको क्षेत्र में जन समर्थन भी मिल है।

अखिलेश यादव से कई बार उनकी मुलाकात हुई शमा वसीम का कहना है कि अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह गोपालपुर सीट से उनको टिकट देंगे टिकट ना मिलने से दुखी शमा वसीम ने अखिलेश यादव पर छल करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उनके पति समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और पार्टी के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। अस्वस्थता का हवाला देकर पिछले विधानसभा चुनाव में वसीम अहमद को भी टिकट नहीं दिया गया ।

आज शमा वसीम ने कहा कि पहले तो अखिलेश यादव ने वसीम अहमद के साथ छल किया अब उन्होंने मेरे साथ भी छल किया है । गोपालपुर की जनता जो वसीम अहमद को हमेशा प्यार देती थी और उनकी बाद उनकी विधवा को सम्मान दिया मैं उन लोगों से बात कर उनकी भावनाओं के अनुरूप अगला निर्णय लूंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top