Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

सांसद साक्षी महाराज ने कहा, यहां कोई आचार संहिता लेकर मत बैठना, जब डीएम के यहां जाना तो मानना

13 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित मिश्रा की रिपोर्ट

उन्नाव। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । नामांकन कराने से पहले उन्नाव की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने कार्यालय का शुभारंभ किया। इसमें उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह और कई समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया गया। यही नहीं, साक्षी महाराज ने इस दौरान एक विवादित बयान भी दे दिया। उन्होंने कहा कि आचार संहिता डीएम के यहां लागू होती है। यहां आचार संहिता लेकर न बैठ जाना। अब उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है।

सदर विधानसभा सीट से विधायक व बीजेपी प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्रोच्चारण के साथ भव्य हवन पूजन किया गया। जिसमें उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी आहुति दी। उसके बाद साक्षी महाराज ने आदर्श आचार संहिता को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं। यह तो पुण्य का काम है। आचार संहिता जब जिलाधिकारी के यहां जाए, तब देखना। यज्ञ साधु ब्राह्मणों के बीच हो रहा है। इसमें कोई आचार संहिता लेकर ना बैठ जाना। जबकि कार्यालय में बीजेपी प्रत्याशी सहित कई नेता व सैकड़ों की तादाद में समर्थक मौजूद थे।

इस दौरान धारा 144 और कोविड प्रोटोकॉल के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इस बात पर मौजूद लोगों में खूब हंसी ठिठोली हुई। फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़