Explore

Search

November 2, 2024 6:55 pm

डीएम साहब की नजर जब एक फटे जूते पहने कलाकार की ओर गईं तो पढ़िए उन्होंने क्या किया ?

4 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

जौनपुर । मतदाता दिवस में सर्टिफिकेट देने के दौरान डीएम की नजर हुनरमंद के फटे जूते पर पड़ गई। गुलशन मतदाता दिवस में पेंटिंग बनाने के लिए आया था। सर्टिफिकेट लेने के लिए जब वो डीएम मनीष कुमार वर्मा के पास पहुंचा तो डीएम ने उसकी आर्थिक स्थिति को भांप लिया। डीएम ने मातहतों को निर्देश दिए कि ब्लॉक और ग्राम स्तर पर पेंटिंग के काम के लिए युवक को रोजगार दिया जाए। इस दौरान डीएम ने अपने निजी जेब खर्च से नए जूते लेने के लिए पैसे भी दिए।

सर्टिफिकेट देने के दौरान जूतों पर पड़ी नजर

तिलकधारी इंटर कॉलेज में मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। डीएम, सीडीओ और बीएसए समेत अन्य अधिकारी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान पोस्टर रंगोली और मेहंदी के प्रतियोगी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे थे। मतदाता शपथ के बाद डीएम ने सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देने के लिए बुलाया। इस दौरान 26 वर्षीय गुलशन भी पेंटिंग का सर्टिफिकेट लेने पहुंचा। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा की नजर गुलशन के फटे जूते पर पड़ गई। गुलशन की पेंटिंग को देखकर वो प्रभावित थे। डीएम ने सर्टिफिकेट देने के बाद अपने निजी जेब खर्च से गुलशन को नए जूते खरीदने के लिए पैसे दिए।

ग्राम और ब्लॉक स्तर पर देंगे रोजगार

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देश दिए कि ग्राम और ब्लॉक स्तर पर पेंटिंग के काम के लिए गुलशन को रोजगार दिया जाए। ग्राम और ब्लॉक स्तर पर बड़ी तादाद में पेंटिंग के काम होते हैं। पंचायत भवन में भी तरह-तरह की पेंटिंग दीवारों पर बनाई जाती है।

पेंटिंग से चलता है घर का खर्च

गुलशन ने बताया कि किसी तरह महीने में पेंटिंग के सहारे घर का खर्च चल जाता है। 10-12 हजार की आमदनी पेंटिंग से हो जाती है। इन्हीं पैसों में आजीविका चलती है। गुलशन ने बताया कि कि वो मात्र 12वीं तक पढ़ा है। उसके पिता MTNL से रिटायर हैं और मां गृहणी हैं। ऐसे में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। डीएम की तरफ से रोजगार का आश्वासन मिलने के बाद गुलशन में अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."