देवरिया, भाटपाररानी: खामपार थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम बंधी बाबू और दुदही के चौंरा में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैली और भिंगारी बाजार के पश्चिम तक पहुंच गई, जिससे 40 बीघा से अधिक फसल नष्ट हो गई।
आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी
जैसे ही आग भड़की, आसपास के गांवों—बंधी बाबू, दुदही, सरया, भिंगारी, बेलाही आदि के सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने लाठी-डंडों, अरहर के पौधों और हरे पेड़ों के डंठल से आग पर काबू पाने की कोशिश की। हालांकि, घंटों मशक्कत के बाद ही आग पर नियंत्रण पाया जा सका। अग्निशमन विभाग की गाड़ी काफी देर से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी दिखी।
ईंट भट्ठे के पास से शुरू हुई आग
ग्रामीणों के अनुसार, आग सबसे पहले बंधी बाबू गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप काली प्रसाद यादव के खेत में लगी। इस आग से उनकी 16 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।
इसके अलावा गोरख प्रसाद, रमाकांत प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, संजय प्रसाद, भरत यादव, अछैबर तिवारी, जगदीश प्रसाद, पवारी गोंड़ सहित कई किसानों की फसल भी जलकर राख हो गई। वहीं, दुदही क्षेत्र के भी दर्जनों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया कि मौके पर अग्निशमन की गाड़ी भेजी गई है और लेखपाल तथा कानूनगो की टीम क्षति का आकलन कर रही है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
[the_ad id=”121545″]
किसानों को हो रहा भारी नुकसान
हर साल आगजनी से किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं, लेकिन उचित सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
➡️सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट