Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 7:11 pm

भयंकर आग की लपटों ने पल भर में राख कर दिया किसानों के पाले पोसे अरमान ; कई एकड़ फसल बर्बाद

76 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। चेरो के भेड़िया टोला से अज्ञात कारणों से आग लगकर महंथ कुशवाहा आदि के खेत के साथ साथ भयंकर रूप पकड़ते हुए चांदपलिया होते हुए इटहुआं चंदौली में चली गई, जहां ब्रिज मोहन 10 कट्ठा, प्रहलाद 15 कट्ठा, मुन्ना लाल 1 बीघा, जीतू 10 कट्ठा, रवि खरवार 8 कट्ठा आदि की फसल जलकर खाक हो गई वहीं इस आगजनी में चांदपलिया, भेड़िया, इटहुआ आदि के अनेकों किसानों की कई एकड़ फसल को बहुत नुकसान हुआ।

चंदपलिया के त्रिगुणा नंद द्विवेदी 5 बीघा, सचिता नंद द्विवेदी 3 बीघा, राम ज्योति गुप्ता, उमेश गुप्ता, ओम प्रकाश, राम परीछान, भोला गुप्ता, राम भरोशा, हरे राम चौहान, अच्छे लाल, राजेश चौहान आदि के फसल को भी बहुत नुकसान हुआ।

इटहुआ के बृजमोहन ने बताया कि 23 अप्रैल को ही हमारे यहां लड़के का विवाह कार्यक्रम है। पूरे वर्ष की मेहनत पर पानी तो फिरा ही, साथ में शादी के समय लगी आग ने मानसिक रूप से परेशान कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."