Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सपा प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ ; विविध प्रकार से सत्ताधारी पार्टी पर किया तीखा प्रहार

10 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़।  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने अपने सरफुद्दीन पुर चुनाव केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की। 

मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पेपर लीक की वजह से देश के युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है लेकिन पेपर लीक कराने वालों के घर का रास्ता आज तक बुलडोजर नहीं देख पाया। हमारे देश के युवा बड़ी संख्या में सेना में अपनी सेवाएं देते थे। जहां एक तरफ उनकाे रोजगार मिलता था वहीं दूसरी तरफ उनके मन में देश सेवा का अवसर, लेकिन अग्निवीर के माध्यम से सरकार ने उनका भविष्य भी अंधकारमय कर दिया। 

इलेक्टोरल बांड के माध्यम से सरकार द्वारा वसूली करवाई जा रही चंदा के बदले धंधा देने काम किया गया। जिसने चंदा नहीं दिया उसके ऊपर ईडी सीबीआई की छापे पाड़वाए गए और यह सब काम उस सरकार ने किया जिसके मुखिया कहते थे “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा”।

समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में डायल 100 , मुफ्त एंबुलेंस जैसी सेवा दिया विश्व स्तरीय एक्स्प्रेस वे दिया रोजगार सृजन करने का काम किया आज देश और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और इसकी शुरुआत कल से होने जा रही है। बदलाव की जो हवा पश्चिम से शुरू हुई है वो आंधी का रूप लेने जा रही है !

बैठक में समाजवादी पार्टी के विधायक वरिष्ठ नेता गण, कार्य कर्ता साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, कंम्यूनिस्ट पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़