Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

डोसा चटनी के लिए ऐसा घमासान… एक दूसरे पर दे दनादन कुर्सी, गमले… .. 

66 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली सी बात को लेकर इस कदर बवाल शुरू हो गया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। 

दरअसल, पूरा मामला हापुड़ नगर के कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड का है। इलाके में कमल डोसा रेस्टोरेंट नाम की दुकान पर दो युवक डोसा खाने आए थे और डोसे के साथ जो चटनी परोसी गई थी, वह खराब थी। जिसका स्वाद चखते ही दोनों युवक आग बबूला हो गए और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारियों ने दूसरी तरफ से गमले फेंकने शुरू कर दिए। 

इस दौरान ग्राहकों ने भी कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी और काफी देर तक सड़क पर बवाल होता रहा। वहीं हंगामा देख सड़क पर काफी अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि ग्राहक ने अपने कुछ और साथियों को भी मौके पर वहां बुला लिया था, जिनमें से उनका एक साथी पिस्टल लेकर पहुंचा। 

सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और हंगामा कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। युवक जब बवाल कर रहे थे, तब वहां मौजूद लोगों ने शांत कराने की कोशिश भी नहीं की। लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और अपने-अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड करते रहे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़