Explore

Search
Close this search box.

Search

17 March 2025 9:50 pm

देवरिया में हाउसफुल रही ‘मोटी सेठानी’, मारवाड़ी समाज ने सराहा

71 पाठकों ने अब तक पढा

“देवरिया के सूरज मल्टीप्लेक्स में श्री राणी सती दादी जी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मोटी सेठानी’ के दोनों शो हाउसफुल रहे। मारवाड़ी समाज के लोगों ने फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय को सराहा। जानें इस भव्य आयोजन की पूरी जानकारी।”

देवरिया। श्री राणी सती दादी सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को सूरज मल्टीप्लेक्स में महारानी श्री राणी सती दादी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मोटी सेठानी’ का दो शो में प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही कि दोनों शो हाउसफुल रहे।

भावुक हुए दर्शक, फिल्म की कहानी को सराहा

फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग एकत्र हुए। उन्होंने कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और प्रेरणादायक कहानी की सराहना की। फिल्म देखने के बाद दर्शक भावुक हो गए और दादी जी के जीवन संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।

फिल्म निर्माता की अनूठी पहल

दादी परिवार के सदस्य पुरुषोत्तम मरोदिया और आनंद अग्रवाल ने बताया कि मूल रूप से झुंझुनू निवासी राणा संजय तुलस्यान, जो कि परम दादी भक्त हैं, ने यह फिल्म बनाई है। उनका उद्देश्य इस फिल्म के माध्यम से राणी सती दादी जी की अमर कहानी को उन तक पहुँचाना है जो दादी जी को मानते और पूजते हैं, लेकिन उनके जीवन चरित्र से पूरी तरह परिचित नहीं हैं। इस फिल्म के माध्यम से उनके जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब मिलेंगे।

समाज के प्रमुख लोगों ने जताई खुशी

फिल्म की सफलता पर शरद अग्रवाल, प्रवीण केडिया, प्रमोद राजगढ़िया, राहुल पोद्दार, सौरभ अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, मुरारी खेतान, सचिन अग्रवाल और अनूप लाडिया ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘मोटी सेठानी’ फिल्म दादी जी की कथा को जीवंत करती है और समाज के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है।

फिल्म ‘मोटी सेठानी’ ने न केवल दर्शकों का मन जीता बल्कि राणी सती दादी जी की जीवनगाथा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य भी किया। इस तरह की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक फिल्में समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

➡️संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Leave a comment