अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि और डॉ. आर.के. दूबे जी की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. राममूर्ति सिंह के सौजन्य से शौर्य हॉस्पिटल, बेलपार, पंडित भाटपार रानी में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंजू सिंह (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा, अपना दल) और लोकेश दूबे ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कौशल सिंह (सदस्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, अपना दल) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. के.एन. ठाकुर (पूर्व विभाग अध्यक्ष, बी.एड विभाग) और रविकार पटेल (जिला अध्यक्ष, अपना दल) कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
रक्तदान के इस पुनीत कार्य में कुल 23 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इनमें प्रमुख रूप से मुकेश पांडे, गंगेश्वर नाथ तिवारी, हरिशंकर तिवारी, एडवोकेट सुशील ओझा, विश्वकर्मा जी, सौरभ पटेल, फूलबदन पटेल, दीपक मल्ल, बीना, रीना, पूनम, प्रीति, रानी, सब्बा, नितीश, डॉ. दया, सुष्मिता, कासिदा नौशाद, मंटू पटेल, विनय सिंह, सुशील पांडे, दीपक पटेल, प्रभाव मिश्रा, सोनू दुबे, दीपक वर्मा, चौहान जी, कमलेश तिवारी, एम.ए. अंसारी, और शोभाकांत पांडे शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना था। रक्तदान के इस पावन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. आर.के. दूबे जी की स्मृति को सम्मानित करते हुए समाज सेवा की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने इसे एक सफल और सार्थक आयोजन बताया।