Explore

Search
Close this search box.

Search

19 March 2025 9:12 pm

DM के आदेश पर कार्रवाई, 36 हजार घन मीटर अवैध खनन का पर्दाफाश! कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना

83 पाठकों ने अब तक पढा

“बांदा में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, मयूर बॉक्साइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना। जांच में बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर।”

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई जांच में मयूर बॉक्साइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते हुए पाया गया।

संयुक्त टीम ने की जांच, बड़ा खुलासा

खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील बांदा के ग्राम पथरी में गाटा संख्या 72/47 और 74/1 (खंड संख्या-03) के अंतर्गत जांच की। यहां कुल 19 हेक्टेयर क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जांच में सामने आया कि कंपनी ने स्वीकृत सीमा से बाहर 36,518.75 घन मीटर बालू और मोरम का अवैध खनन और परिवहन किया।

खनन क्षेत्र में नहीं मिले आवश्यक पिलर

जांच टीम ने यह भी पाया कि खनन क्षेत्र में आवश्यक पिलर ही नहीं थे, जो सुरक्षा और स्वीकृत सीमा की निगरानी के लिए जरूरी होते हैं। इससे साफ है कि कंपनी ने नियमों का उल्लंघन किया और तय सीमा से बाहर जाकर खनन कार्य किया।

3.28 करोड़ रुपये का जुर्माना, नोटिस जारी

अवैध खनन के इस मामले में कंपनी के निदेशक के खिलाफ 3 करोड़ 28 लाख 66 हजार 875 रुपये का जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी को नोटिस जारी किया जा रहा है, ताकि इस उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।

बांदा जिले में अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासन की सख्त निगरानी और जीरो टॉलरेंस नीति का संकेत है। इस कदम से अन्य खनन कंपनियों को भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अगर वे नियमों का उल्लंघन करेंगे, तो कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।

➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment