सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा की 18 वर्षीय लक्ष्मी की बुधवार रात बछरावां-मौरावा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। रात करीब 11:30 बजे, तेज रफ्तार वाहन ने छोटकवा खेड़ा के पास उसे टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, हादसे के बाद कई ट्रक भी उसके ऊपर से गुजर गए, जिससे उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
काम से सड़क पर आई थी लक्ष्मी
लक्ष्मी अपने परिवार के साथ शुक्ला ब्रिक फील्ड में मजदूरी करती थी। वह किसी जरूरी काम से सड़क पर आई थी, लेकिन तेज रफ्तार का कहर उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।
परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही हादसे की खबर मिली, आसपास के लोग और ईंट भट्टे के मजदूर मौके पर पहुंच गए। जब लक्ष्मी के परिवार को घटना की जानकारी मिली, तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों की आवाजाही रोक दी। शव के बिखरे हुए अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस तेज रफ्तार वाहन की पहचान करने में जुटी है, जिसने लक्ष्मी को टक्कर मारी थी।
बांदा की रहने वाली थी मृतका
मृतका इंद्रजीत की बेटी थी और वह हरिया थाना बिसंडा, जनपद बांदा की निवासी थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की