संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। नरैनी थाना क्षेत्र के करतल चौकी अंतर्गत ग्राम किशनी अंश ग्राम पंचायत मुकेरा में एक नवयुवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना 14 मार्च 2025 को तब घटी जब घर में कोई मौजूद नहीं था।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, शीलता देवी (28 वर्ष) पत्नी भारतदीन पटेल ने घर के अंदर छत की कुंडी में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही करतल चौकी प्रभारी रवि कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शीलता देवी का मायका मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के थाना सरबई अंतर्गत ग्राम दूल्हा देव में है। वर्ष 2018 में उनकी शादी भारतदीन पटेल, निवासी किशनीपुरवा (अंश ग्राम पंचायत मुकेरा, तहसील नरैनी, जनपद बांदा) से हुई थी।
मृतका के परिवार की स्थिति
शीलता देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं—पांच वर्षीय बेटी रुकने और तीन वर्षीय बेटा गोविंद। परिवार और गांव में इस घटना से शोक की लहर है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को सूचित किया। जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा भेजा गया।
मृतका के भाई मनीष पटेल, निवासी ग्राम दूल्हा देव, ने भी नरैनी कोतवाली में घटना की जानकारी दी है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हालांकि आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है, जिनके जवाब पुलिस जांच पूरी होने के बाद सामने आएंगे।
👉समाचारों से अपडेट रहें हमारे साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की