Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 5:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

भंगेड़ी…..भांग पीकर जाते हैं विधानसभा” – राबड़ी देवी का बड़ा हमला

34 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 9वें दिन सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई। यह टकराव तब शुरू हुआ जब राबड़ी देवी ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाया। इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार तुरंत खड़े हो गए और राजद सरकार के कार्यकाल की याद दिलाने लगे।

राबड़ी देवी का आरोप: “नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं”

बहस के दौरान राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—

“सीएम नीतीश सिर्फ महिलाओं का अपमान करते हैं। उनके कान में लोग कुछ फूंक देते हैं और फिर वे अपमान करने में जुट जाते हैं।”

सदन के बाहर भी राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला जारी रखा। उन्होंने कहा—

“नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं, वे भांग पीकर विधानसभा आते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं। उन्हें यह देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया।”

तेजस्वी यादव का पलटवार: “नीतीश कुमार की स्थिति गंभीर”

इसी मुद्दे पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि—

“नीतीश कुमार की हालत अब गंभीर हो गई है। पता नहीं बिहार में सरकार कैसे चल रही है? एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में राज्य है, जो अचेत अवस्था में है।”

उन्होंने यह भी कहा कि—

“नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि उन्होंने फलां को बनाया, लेकिन उन्हें यह देखना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव ने कितने लोगों को बनाया। तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनाया है। लालू जी और नीतीश कुमार की तुलना नहीं की जा सकती।”

बिहार की राजनीति में बढ़ी गर्मी

बिहार विधानमंडल में हुई यह बहस राजनीतिक माहौल को और गर्म कर सकती है। सीएम नीतीश कुमार और राजद नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। आगामी दिनों में बिहार की राजनीति में और भी सियासी हलचल देखने को मिल सकती है।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़