Explore

Search
Close this search box.

Search

10 March 2025 3:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गाजीपुर में भव्य कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण को मिला नया उत्साह

49 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2025 को गाजीपुर के दुल्लहपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सौहार्द एवं बंधुत्व मंच, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट, और यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

इस आयोजन में मुख्य अतिथि समाजसेवी अमित कुमार मौर्य ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य और बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक राजकुमार मौर्य ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में निधि मौर्य, प्रियंका कुमारी, रिंकू राजभर समेत कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

इस अवसर पर यूनाइटेड मीडिया के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा, “महिला सशक्तिकरण के लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा। जब तक हम अपनी सोच नहीं बदलेंगे, तब तक समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं मिल पाएगा।”

इसी क्रम में, राजकुमार मौर्य ने भी महिला दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “महिला सशक्तिकरण सिर्फ एक दिन का विषय नहीं है, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है, जो समाज में महिलाओं को उनके अधिकार और समान अवसर दिलाने के लिए आवश्यक है।”

सम्मान और प्रेरणा का माहौल

कार्यक्रम के समापन में महिलाओं को सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं के अधिकारों और योगदान को मान्यता देने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी माध्यम हैं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम

यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण को लेकर एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ, बल्कि इसने समाज को यह संदेश भी दिया कि हर महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और समान अवसरों के लिए संघर्षरत रहना चाहिए।

▶️खबर हर ओर से, हर पल की कहीं भी, कभी भी,  बिलकुल मुफ्त; बस एक क्लिक में पाएं समाचार दर्पण24.कॉम

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़