Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 11:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता अभियान का समापन

97 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़: महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई।

कुलपति ने बेटियों की शिक्षा को बताया अनिवार्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि आजमगढ़ के कई कॉलेजों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। यह दर्शाता है कि बेटियां शिक्षा के प्रति गंभीर हैं और देश की उन्नति के लिए बेटों से अधिक बेटियों का शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए “बेटा-बेटी एक समान” की विचारधारा को अपनाने पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि ने दिया बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि संगीता तिवारी (उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य) ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां दो कुलों को शिक्षित करती हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने गुड टच और बैड टच की शिक्षा देने पर जोर दिया, ताकि बेटियां अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

जागरूकता अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सपना त्रिपाठी ने स्वागत भाषण में बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया गया। उनकी सकारात्मक सोच ने बेटियों के समावेशी विकास को नई दिशा दी है। इस अवसर पर उन्होंने कुलपति महोदय का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित

इस अवसर पर आजमगढ़ के जहानागंज विकासखंड के 12 गांवों के 4 विद्यालयों से चयनित 60 छात्राओं को भाषण, कविता/गायन, रंगोली, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालयों से आई शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जागरूकता अभियान का समापन

कुल सचिव ने दिया धन्यवाद संदेश

कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने मुख्य अतिथि संगीता तिवारी, कुलपति महोदय एवं अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सरकारी तंत्र भी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

सफल आयोजन में इन शिक्षकों का विशेष योगदान

इस अभियान की सफलता में विश्वविद्यालय के डॉ. परमानंद पांडेय, डॉ. हरेंद्र प्रजापति, डॉ. रेनू तिवारी, डॉ. शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सपना त्रिपाठी, डॉ. राजेश्वरी पांडेय, डॉ. संतोष चौरसिया, डॉ. योगेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. कुलदीप यादव, सौरभ सिंह, नितेश सिंह और भंवर लाल सेनचा का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में रही व्यापक भागीदारी

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की छात्राएं रुचि सिंह और अंजली मिश्रा ने किया।

नवीनतम खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – समाचार दर्पण 24

 

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़