Explore

Search

November 5, 2024 11:08 am

व्यापारी के साथ अन्याय पर भड़का व्यापार मंडल: विधायक ने दी जांच और कार्रवाई का आश्वासन

375 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले के भाटपार रानी के आर्य चौक पर व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भाटपार रानी विधानसभा के विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने की, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह बैठक नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासन के विरोध में की गई थी।

बैठक का मुख्य मुद्दा स्थानीय व्यापारी दीपू जायसवाल के साथ हुए कथित अन्याय को लेकर था। व्यापारियों ने विधायक सभाकुंवर कुशवाहा के समक्ष अपनी शिकायत रखते हुए बताया कि दीपू जायसवाल, जो एक छोटा व्यापारी है और अपनी दुकान के माध्यम से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, दीपावली के अवसर पर अन्य व्यापारियों की तरह ही कर्ज लेकर पटाखे खरीदकर आया था। लेकिन, पुलिस प्रशासन ने अन्य व्यापारियों को न रोकते हुए केवल दीपू जायसवाल की दुकान से पटाखे जब्त कर लिए और थाने ले गए। इस कार्रवाई के दौरान दीपू की मां और उनकी छोटी बेटियां पुलिस से रहम की गुहार लगाती रहीं, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी।

व्यापारियों ने विधायक से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे और दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वह इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे।

नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि दीपू जायसवाल और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और जिले से लेकर मंडल तक के प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराएंगे।

इस बैठक में व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री देवेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष विजय कुमार मद्धेशिया, तहसील अध्यक्ष संजय जयसवाल, पत्रकार व डॉक्टर पवन गुप्ता, सभासद राजेश गुप्ता सहित कई अन्य प्रमुख व्यापारी और सामाजिक नेता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस मामले में न्याय की मांग की और भविष्य में इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

Leave a comment