Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 6:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के पहले दिन के कार्यक्रम का सफल समापन

35 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़,  हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत भव्य रूप से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन से हुई। इसके बाद बालक दास मंदिर, श्री अग्रसेन पुस्तकालय, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, अग्रसेन महिला महाविद्यालय और श्री अग्रवाल धर्मशाला एवं भंडार में हवन पूजन का आयोजन किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अगले चरण में 5 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा के माध्यम से महाराजा अग्रसेन की महान शिक्षाओं और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

समारोह की जानकारी देते हुए श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनीष रत्न अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम लगातार जारी हैं। 6 अक्टूबर को समाज के सभी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के साथ एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इनमें श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन दास अग्रवाल, ट्रस्ट के मंत्री शशि भूषण अग्रवाल, उप मंत्री सीताराम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल (गप्पू), अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, प्रबंधक संजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित गोयल, अर्पित अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल और रितेश गोयल सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल थे।

समाज में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम की भव्यता को सफल बनाने में सहयोग दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़