Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साईं प्रतिमाओं को लेकर विवाद : हिंदू महासभा के दिग्गज नेता गिरफ्तार

25 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पदाधिकारी शिशिर चतुर्वेदी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिशिर चतुर्वेदी पर आरोप है कि वे मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाएं हटाने की धमकी दे रहे थे। हजरतगंज पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

शिशिर और उनके साथियों द्वारा मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने के प्रयासों के कारण कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई जा रही थी, जिससे उनकी गिरफ्तारी अनिवार्य हो गई।

लखनऊ पुलिस के एडीसीपी सेंट्रल, मनीषा सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि चतुर्वेदी लगातार मंदिरों में जाकर साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने की मांग कर रहे थे। 

इस संदर्भ में कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें शिशिर अपने समर्थकों के साथ मंदिरों में जाकर नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने स्थिति को शांतिभंग मानते हुए तत्काल कार्रवाई की और शिशिर को हिरासत में लिया।

शिशिर चतुर्वेदी पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। उन्होंने लखनऊ की प्रसिद्ध टीले वाली मस्जिद का सर्वे कराने की भी मांग की थी और अन्य विवादित मुद्दों को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद, थाने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए प्रदर्शन को रोक दिया।

साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने को लेकर देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध बढ़ रहा है। वाराणसी में कई मंदिरों से पहले ही साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया जा चुका है, जिससे यह मुद्दा और गरमाता जा रहा है। 

शिशिर के परिजनों ने इस मामले में उनके साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस का कहना है कि उनसे सिर्फ पूछताछ की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला अब बड़े पैमाने पर ध्यान आकर्षित कर रहा है, क्योंकि साईं बाबा की मूर्तियों को लेकर बढ़ते विरोध और समर्थन के बीच धार्मिक भावनाओं के भड़कने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन की नजर इस पर बनी हुई है, ताकि स्थिति को संभाला जा सके और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़