जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) आजमगढ़ के पदाधिकारियों, सदस्यों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आदर्श हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रदेश के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन, डॉ. शरद मिश्रा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। डॉ. शरद मिश्रा, जो जनपद आजमगढ़ के एलवल गांव के मूल निवासी हैं, अपने सामाजिक और चिकित्सकीय योगदान के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता, जो स्वयं भी जनपद के सम्मानित चिकित्सक रहे हैं, से मिली प्रेरणा का उल्लेख किया और कहा कि उनके आशीर्वाद से ही हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है।
डॉ. शरद मिश्रा ने कहा, “चिकित्सा सेवा मेरे खून में है। मेरे पिताजी ने दशकों से जनपद के जरूरतमंदों की सेवा की है, और उन्हीं की प्रेरणा से मैं भी यह सेवा कार्य कर रहा हूं। आज मेरे जन्मदिन को इतने धूमधाम से मनाने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। आप सबके प्यार और आशीर्वाद से ही मुझे प्रेरणा मिलती है और मैं हमेशा समाजसेवा के इस कार्य में लगा रहूंगा।”
डॉ. शरद मिश्रा और उनकी पत्नी द्वारा संचालित आदर्श हॉस्पिटल शाहगढ़ जमुड़ी में स्थित है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है। यह हॉस्पिटल खासकर नाक, कान और गले से संबंधित रोगों के मरीजों का इलाज करता है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं, जिससे जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. शरद को बधाई दी और उनके विचार जानने की इच्छा जताई। डॉ. शरद ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के प्रति उनके समर्पण का मुख्य स्रोत जनता का प्रेम और आशीर्वाद है। उन्होंने कहा, “आप सभी का प्यार ही मुझे इस सेवा के लिए प्रेरित करता है, और मैं हमेशा इस प्यार को बनाए रखने की कामना करता हूं।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी आलोक पांडेय (बिहरोजपुर), उपजा के उपाध्यक्ष पुनीत पाठक और जितेंद्र पांडेय (जीतू), मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार पांडेय, बैजनाथ तिवारी, विकास, और जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."